Khandwa: ग्राम पंचायत के सहयोग से दिव्यांग को अब मिलेगी पेंशन,

खंडवा: जनपद पंचायत छैगांव माखन के ग्राम पंचायत चिचगोहन निवासी प्रकाश, जो लकवा ग्रस्त होने के कारण जीवन यापन की कठिनाइयों से जूझ रहे थे, अब पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
प्रकाश घर के इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे, लेकिन लकवा होने के बाद उनकी आय रुक गई और इलाज में सारी जमा पूंजी खर्च हो गई। इस बीच मोबाइल गुम होने से उनके दस्तावेजों से जुड़ा नंबर भी निष्क्रिय हो गया। चिकित्सा बोर्ड ने उन्हें विकलांग प्रमाण पत्र जारी किया, जिसके आधार पर उन्होंने पेंशन हेतु आवेदन किया।
प्रारंभिक स्तर पर ग्राम पंचायत चिचगोहन के सचिव हरिशराव खाड़े और ग्राम रोजगार सहायक हरिओम ने सहयोग किया, लेकिन तकनीकी कारणों से आवेदन जमा नहीं हो पाया। इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता राहुल सोनारे ने पहल करते हुए प्रकाश के दस्तावेज जनपद पंचायत छैगांव माखन में जमा करवाए और स्पर्श पोर्टल पर यूनिक डिसेबल आईडी लिंक करवाई। प्रशासन द्वारा आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है और अब प्रकाश की पेंशन नियमित रूप से शुरू हो चुकी है। इस पहल से विकलांगजन को राहत और भविष्य के लिए संबल मिला है।