iPhone 17 Pro Leaks: 8X जूम कैमरा, बड़ी बैटरी और नया डिजाइन, जानें क्या होगा खास

Apple का वार्षिक लॉन्च इवेंट “Awe Dropping” आज आयोजित होने जा रहा है, जिसमें कंपनी iPhone 17 सीरीज पेश करेगी। इस बार iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे मॉडल लॉन्च होने की संभावना है। iPhone 17 Air को अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन में तैयार किया गया है, जो Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर देगा। वहीं Pro मॉडल में कई बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
iPhone 17 Pro के मुख्य फीचर्स (लीक्स के आधार पर):
-
8X जूम कैमरा:
पिछले साल iPhone 16 Pro में 5X जूम दिया गया था। इस बार iPhone 17 Pro में 8X तक ऑप्टिकल जूम मिलने की उम्मीद है। तीनों रियर कैमरे 48MP के हो सकते हैं, जिससे फोटोग्राफी और भी प्रोफेशनल होगी। -
वेपर चैंबर कूलिंग:
एप्पल फोन में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम जोड़ेगा, जिससे गेमिंग और हैवी ऐप्स चलाते समय ओवरहीटिंग की समस्या नहीं होगी। -
बड़ी बैटरी:
iPhone 17 Pro Max में 5000mAh की बैटरी आ सकती है। यह अब तक की सबसे बड़ी iPhone बैटरी होगी। हालांकि, इसके लिए फोन का डिज़ाइन थोड़ा मोटा हो सकता है। -
नया कैमरा डिजाइन:
रियर कैमरा सेटअप हॉरिजॉन्टल रेक्टेंग्यूलर शेप में हो सकता है। एल्युमीनियम और ग्लास के कॉम्बिनेशन से फोन को प्रीमियम लुक मिलेगा। -
बेहतर सेल्फी कैमरा:
फ्रंट कैमरा 12MP से अपग्रेड होकर 24MP तक हो सकता है। इससे शार्प और हाई-क्वालिटी सेल्फी व वीडियो कॉलिंग का अनुभव मिलेगा।