ख़बरें
Ara: पीके राय मेमोरियल महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में इंडक्शन मीट का आयोजन

धनबाद से अमित कुमार कि रिपोर्ट
धनबाद:- पीके रॉय मेमोरियल महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग में गुरुवार को सत्र 2025-2029 के नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए एक इंडक्शन मीट का आयोजन नई लाइब्रेरी हॉल में किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष डॉ. बीएन सिंह, डॉ. सुशील कुमार लाल एवं डॉ. विकास कुमार केसरी मौजूद थे। डॉ. सुशील कुमार लाल ने नव नामांकित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नई शिक्षा नीति के विषय पर चर्चा किया एवं सिलेबस को समझाया, डॉ. विकास कुमार केसरी ने उनकी समस्याओं से रूबरू हुआ और उनकी समस्याओं का समाधान किया, वहीं विभाग अध्यक्ष डॉ बी एन सिंह ने छात्र – छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उन्हें पीके रॉय मेमोरियल महाविद्यालय में स्वागत किया।