Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

Patna Airport Incident: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो का विमान हुआ ओवरशूट, रनवे पड़ा छोटा

पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार रात अचानक से हड़कंप मच गया. यहां इंडिगो की दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट 6E-2482 लैंडिंग के दौरान रनवे पर ओवरशूट करने की नौबत आ गई. इसी आशंका के चलते पायलट ने विमान को दोबारा उड़ाने (गो-अराउंड) का फैसला लिया. फ्लाइट में 173 यात्री सवार थे, जिनकी कुछ पल के लिए सांसे थम सी गईं. अगर पायलट ने वक्त रहते सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो यह विमान पटना के पोलो रोड पर स्थित मंत्रियों और अधिकारियों के आधिकारिक आवास से टकरा सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो जाता.
जानकारी के अनुसार, जैसे ही फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए नीचे आ रही थी, पायलट को अंदेशा हुआ कि रनवे की लंबाई पर्याप्त नहीं होगी, यानी वे रनवे को पूरी तरह कवर नहीं कर पाएंगे. ऐसी स्थिति में एयर सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत पायलट ने तत्परता दिखाते हुए विमान को तुरंत दोबारा टेकऑफ कराया.

दोबारा लैंड हुआ विमान
कुछ मिनटों की उड़ान के बाद विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतारा गया. यात्रियों में से कई ने बताया कि लैंडिंग के समय झटका महसूस हुआ और विमान फिर अचानक ऊपर उड़ गया, जिससे घबराहट फैल गई.

इस घटना से पटना में 25 साल पहले हुए विमान हादसे की याद भी ताजा हो गई, जब एलायंस एयर का एक विमान (संख्या 7412) पटना के गर्दनीबाग में जमीन पर आ गिरा था. तब इस हादसे में 66 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट का रनवे अपेक्षाकृत छोटा है और खराब मौसम या अन्य कारणों से ऐसे फैसले लेना पायलट की जिम्मेदारी होती है. पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय ने एक संभावित दुर्घटना को टाल दिया. यही वजह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button