लगातार दूसरी बार चूक गया भारत का सपना, पाकिस्तान ने जीता U19 एशिया कप का खिताब

दुबई
पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में 191 रनों से हराकर पुरुष अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता। पाकिस्तान ने दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई है। पिछली बार बांग्लादेश ने फाइनल जीता था। अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 347 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत की टीम 26 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल आज दुबई में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने रविवाार को फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए समीर मिन्हास की शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए समीर ने सर्वाधिक 172 रन बनाए। भारत की ओर से दिपेश ने तीन, हेनिल और पटेल ने 2-2 विकेट लिए। 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 50 रन के अंदर तीन विकेट गंवाए। आयुष म्हात्रे दो रन, आरोन जॉर्ज 16 और वैभव सूर्यवंशी 10 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। विहान मल्होत्रा 13 गेंद में सात रन ही बना सके।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शतक जड़ा। यह सेंचुरी उनकी 71 गेंदों में आई। समीर मिन्हास का यह इस अंडर-19 एशिया कप में उनका दूसरा शतक है।भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान की तूफानी शुरुआत पर लगाम हेनिल पटेल ने चौथे ओवर में हमजा जहूर (18) को आउट करके लगाई। इसके बाद समीर मिन्हास और उस्मान खान ने 92 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को खिलन पटेल ने तोड़ा। समीर मिन्हास का खतरा अभी भी क्रीज पर है।
भारतीय पारी के 26वें ओवर में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को गंभीर चोट लगी है। गेंद पकड़ने के प्रयास में बाउंड्री के पास उन्हें चोट लगी, जिसके बाद वह मैदान पर ही लेट गए। पाकिस्तान की टीम जीतने के काफी करीब है। भारत ने नौ विकेट गंवा दिए हैं।
भारत ने 22 ओवर में 8 विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 168 गेंद में 233 रन चाहिए। लगातार अंतराल पर भारत के विकेट गिर रहे हैं। टीम ने कनिष्क चौहान का विकेट गंवाया है। वह नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत ने छठा विकेट गंवा दिया है। कुंडू 20 गेंद में 13 रन ही बना सके। भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। वेदांत 14 गेंद में 9 रन ही बना सके।



