Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, ट्रंप के 100% फार्मा टैरिफ का असर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फार्मा सेक्टर पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार पर बड़ा असर देखने को मिला। गुरुवार देर रात किए गए ऐलान के बाद शुक्रवार सुबह से ही बाजार दबाव में खुला। सेंसेक्स 412.67 अंक गिरकर 80,747.01 पर खुला, जबकि निफ्टी भी 115 अंकों की गिरावट के साथ 24,776 पर कारोबार कर रहा था।

इस गिरावट का सबसे ज्यादा असर भारतीय फार्मा कंपनियों पर पड़ा। अरबिंदो फार्मा का शेयर 1.91 फीसदी गिरकर 1,076 रुपये पर आ गया। ल्यूपिन में करीब 3% की गिरावट आई और यह 1,918.60 रुपये पर बंद हुआ। सन फार्मा सबसे अधिक प्रभावित हुई, 3.8% की गिरावट के साथ 1,580 रुपये पर रही। इसके अलावा सिप्ला 2%, स्ट्राइड्स फार्मा साइंस 6%, नैट्को फार्मा 5%, बॉयोकॉन 4%, ग्‍लैंड फार्मा 3.7%, डिविस लैब्स 3%, IPCA लैब्स 2.5% और जाइडस लाइफ 2% टूटी। मैनकाइंड फार्मा में 3.3% की गिरावट निवेशकों के लिए बड़ा झटका साबित हुई।

बीएसई टॉप 30 शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट सनफार्मा में रही। इसके अलावा इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स जैसे दिग्गज शेयर भी 2% तक टूटे। विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी बाजार भारतीय फार्मा सेक्टर का सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है और इस टैरिफ की घोषणा से इन कंपनियों की आय पर सीधा असर पड़ेगा। निवेशकों ने घबराकर फार्मा शेयरों में बिकवाली की, जिससे न केवल फार्मा बल्कि अन्य सेक्टर भी दबाव में आ गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button