भारत ने पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की

नई दिल्ली। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की है। भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने इसे “बेतुका नाटक” बताया और पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने दुनिया को याद दिलाया कि पाकिस्तान ने कई वर्षों तक ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी।
गहलोत ने कहा, “इस सभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेतुकी नाटकबाजी देखी गई, जिन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का महिमामंडन किया, जो उनकी विदेश नीति का मूल आधार है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि कितने भी झूठे दावे क्यों न किए जाएं, सच्चाई को नहीं छिपाया जा सकता।
उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने 25 अप्रैल 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रेजिस्टेंस फ्रंट नामक आतंकवादी समूह का बचाव किया, जबकि वही समूह जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के नरसंहार में शामिल था। गहलोत ने कहा, “यह वही पाकिस्तान है जिसने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को बचाया था।”
भारतीय राजनयिक ने पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थक इतिहास पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकवाद में लिप्त रहते हुए ओसामा बिन लादेन को सुरक्षित रखा और अब भी झूठे बयान देकर अपना दोगलापन जारी रखता है। गहलोत ने सदन को याद दिलाया कि पाकिस्तानी मंत्रियों ने वर्षों तक आतंकवादी शिविर चलाने की स्वीकारोक्ति की है, और यह दोगलापन अभी भी उनके प्रधानमंत्री के कार्यों में देखा जा सकता है।