भारत-अमेरिका व्यापार समझौता: अगले हफ्ते होगी हाई-लेवल बैठक, ट्रंप और मोदी ने दिए निर्देश

नई दिल्ली/वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को नई दिशा देने की तैयारी तेज हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आने वाले हफ्तों में एक सफल व्यापार समझौते को अंतिम रूप दें। इसके लिए अगले हफ्ते दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेंगे।
व्यापार बाधाओं को दूर करने पर फोकस
ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनका प्रशासन भारत के साथ “व्यापारिक बाधाओं” को खत्म करने के लिए बातचीत जारी रखेगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच कारोबार से जुड़ी अड़चनों को दूर करने के लिए चर्चा कर रहे हैं। मैं अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी से जल्द बातचीत करने को उत्सुक हूं और मुझे विश्वास है कि दोनों देशों के लिए लाभकारी निष्कर्ष तक पहुंचा जाएगा।”
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भी इस बयान का सकारात्मक जवाब आने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल अगले हफ्ते अमेरिका जाएगा ताकि आपसी मतभेद दूर कर समझौते की राह आसान की जा सके।
रक्षा सौदों में भी प्रगति
व्यापार समझौते के साथ-साथ रक्षा क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच अहम डील्स पर चर्चा हो रही है। 17-18 सितंबर को अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत का दौरा करेगा, जहां करीब 3 अरब डॉलर की छह पी-8आई पनडुब्बी रोधी विमानों की डील पर बातचीत होगी। इसके अलावा, इस महीने तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान के लिए 113 जीई-404 इंजन खरीदने के समझौते पर भी हस्ताक्षर होने की संभावना है।
रिश्तों में मजबूती का संकेत
हाल ही में अमेरिका से भारत के खिलाफ कुछ आलोचनात्मक बयान आए थे, लेकिन ट्रंप के ताजा बयान ने साफ कर दिया है कि दोनों देश अपने रिश्तों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी ने भी ट्रंप की सराहना करते हुए कहा था कि वह अमेरिका के साथ साझेदारी को और गहरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।