IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने क्यों नहीं मिलाया पाकिस्तानी कप्तान से हाथ? जानिए वजह

IND vs PAK एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई में खेला गया और भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी को 7 विकेट से हराकर एक बार फिर एशिया कप में अपना दबदबा साबित किया। हालांकि जीत से ज्यादा चर्चा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के एक कदम ने बटोरी। उन्होंने मैच से पहले और बाद में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।
भारत की इस जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत ने टूर्नामेंट में उसका मनोबल और ऊंचा कर दिया। लेकिन जब टॉस के दौरान सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया तो यह चर्चा का विषय बन गया। यही सिलसिला मैच के बाद भी देखने को मिला। परंपरा के अनुसार खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया, मगर सूर्या सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव से इस बारे में सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने साफ कहा कि यह उनका निजी फैसला था और वे पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। सूर्या ने कहा कि “कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं।” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी बहस छिड़ गई है।
भारतीय कप्तान के इस कदम से जहां कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे खेल भावना के खिलाफ भी बता रहे हैं। बावजूद इसके, टीम इंडिया की शानदार जीत ने फैंस को जश्न मनाने का बड़ा मौका दिया।