Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंबिहार

Ara: सदर प्रखंड अस्पताल में जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन

रिपोर्ट –जितेंद्र कुमार

आरा: आरा सदर प्रखंड अस्पताल परिसर में नवनिर्मित “जन सुविधा केंद्र भवन” का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं आरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. एसके. सिन्हा, डॉ. बीके. शुक्ला, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. सुयश कुमार, डॉ. इंद्रविजय सिंह (BHM), राहुल कुमार सहित कई स्वास्थ्य पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। यह भवन आमजन को अस्पताल से संबंधित प्रशासनिक सुविधाएं — जैसे सूचना, मार्गदर्शन, प्रमाण-पत्र, रजिस्ट्रेशन सहायता एवं अन्य आवश्यक जनसुविधाएं — एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रक्रियात्मक जानकारी प्राप्त करने में सहूलियत होगी।विधायक श्री सिंह ने कहा कि यह भवन जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और इससे अस्पताल प्रबंधन की पारदर्शिता एवं कार्यप्रणाली में सुधार होगा। उन्होंने इसे जन सेवा की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास बताया।

बचत होगी और अनावश्यक भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी

सिविल सर्जन डॉ. एस.के.सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि यह सुविधा केंद्र आम लोगों को अस्पताल परिसर में बेहतर मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगा, जिससे समय की बचत होगी और अनावश्यक भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों ने भवन का निरीक्षण किया और इसके निर्माण व प्रयोजन की सराहना की। कार्यक्रम मे लव पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, जीतू चौरसिया, आरा नगर उत्तरी मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता, आरा नगर दक्षिणी अध्यक्ष हैप्पी तिवारी, मनदीप तिवारी, निशु वर्मा, दिनेश सिंह, दिलीप सिंह, मुन्ना सिंह, अशोक सिंह, दीपक सिंह, राजीव रंजन तिवारी, हरिचरण, रानू चौरसिया, राज कुमार कुशवाहा, अशोक श्रीवास्तव, मंटू सिंह, अमित कुमार “पिंटू”, रंगबहादुर यादव, धर्मेंद्र सिंह, बबलू सिंह, रंजीत सिंह, गौतम श्रीवास्तव, मिथुन पाण्डेय, प्रकाश साहनी, बिमलेश सिंह, अजय सिंह, अटल बिहारी सिंह, सुकर यादव, देवेंद्र सिंह, भोला मिश्रा, सरोज सिंह, दया शंकर सिंह, पप्पू चौधरी, सुधीर सिंह, दीप नारायण सिंह के साथ सैकड़ो आमजन उपस्थिति रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button