यूपी एटीएस की रिमांड में छांगुर बाबा, ईडी की लटक रही तलवार, 18 खातों में 68 करोड़ रुपये मिले

लखनऊ: छांगुर बाबा के कुल 30 बैंक खातों में से 18 की डिटेल्स अब तक ईडी के हाथ लग चुकी हैं. इन 18 खातों में लगभग 68 करोड़ रुपए की एंट्री पाई गई है, जिसने जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं साफ है कि छांगुर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन खातों में पिछले तीन महीनों में ही विदेशों से करीब 7 करोड़ रुपए की फंडिंग हुई है. ये फंड्स अलग-अलग देशों से कई ट्रांजेक्शन के जरिए भेजे गए, जिसकी जांच अब अंतरराष्ट्रीय वित्तीय नेटवर्क के जरिये भी की जा रही है. ईडी को शक है कि यह पैसा हवाला या मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए भारत में पहुंचाया गया है.
सूत्रों का कहना है कि यह फंडिंग बाबा के कथित आध्यात्मिक कार्यों के नाम पर की जा रही थी, लेकिन इसका असल उपयोग कहां हुआ, इसकी पड़ताल की जा रही है. जांच एजेंसी इस बात को लेकर भी गंभीर है कि बाबा को किस स्रोत से और किन उद्देश्यों से इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी फंडिंग हो रही थी.
अब ईडी की टीम छांगुर बाबा की प्रॉपर्टी डिटेल्स, इनकम टैक्स रिटर्न, संपत्ति की खरीद-फरोख्त और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रही है. टीम को शक है कि कई संपत्तियां फर्जी ट्रस्ट और सहयोगियों के नाम पर खरीदी गई हैं, जिनका वास्तविक मालिक छांगुर बाबा ही है.
बची हुई 12 बैंक खातों की जानकारी भी जल्द मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद जांच और तेज की जाएगी. माना जा रहा है कि ईडी जल्द ही बड़ा एक्शन ले सकती है. इन सबके बीच छांगुर बाबा और उनके करीबियों पर शिकंजा कसता जा रहा है और आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.