Deoghar : मधुपुर में जमीन विवाद में प्रभारी प्रधानाध्यापक की बम मारकर हुई थी हत्या, एक गिरफ्तार

13 फरवरी को मधुपुर के पिपरासोल में हुई थी वारदात.
देवघर : मधुपुर के महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता संजय दास की बम मारकर हत्या मामले में पुलिस ने बलदेव राय को नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बलदेव मधुपुर के धमना फतेहपुर का रहने वाला है। बलदेव मधुपुर के धमका कोठी की देखभाल करते हैं और इसी कोठी की बेसकीमती जमीन को लेकर सुपारी देकर संजय कराने की हत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस हत्या के कारणों को स्पष्ट नहीं कर रही है।
वारदात के बाद पुलिस के खिलाफ मधुपुर के लोगों में भारी आक्रोश था
मधुपुर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त बाइक को उसके घर से बरामद कर लिया है। पुलिस का दावा है कि बलदेव राय ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। हालांकि किस रूप में बलदेव राय की हत्या में संलिप्तता है, इसे पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है। वारदात के बाद पुलिस के खिलाफ मधुपुर के लोगों में भारी आक्रोश था। परिजनों ने दो बार अलग-अलग स्थानों पर सड़क जाम भी कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन को लोगों को समझाने-बुझाने के लिए जाम स्थल पर आना पड़ा था। दोनों मंत्रियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, तब जाकर मामला शांत हुआ था।