Deepak sharma
Delhi : बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द मिल सकता है। अब देर नहीं है. बिहार में चुनाव से पहले घोषणा हो सकती है. पर ज्यादा चांस है, नया नाम नहीं होगा. नड्डा जी ही होंगे नया अध्यक्ष. कैसे? तो समझ लीजिए.
दरअसल, उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद बीजेपी का आंतरिक गणित बदल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति से घांची हैं. उत्तर भारत में कुछ – कुछ तेली जाति की तरह. यह जाति पिछडी जाति की सूची में है. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्ण तमिलनाडु की गौंडर जाति से हैं. यह जाति उत्तर भारत के लोध, कुर्मी – कुशवाहा की तरह है. गौंडर को भी पिछडी जाति की लिस्ट में रखा गया है. ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर किसी ब्राह्मण चेहरे को रखना चाहती है.
नए अध्यक्ष को लेकर पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की दो बार मीटिंग हो चुकी है. बीजेपी की नजर जेपी नड्डा,देवेंद्र फडणवीस और दिनेश शर्मा पर है.इसमें मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम सबसे आगे है। इनकी प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से लंबे वक्त से अच्छी ट्यूनिंग बनी हुई है।
पार्टी के संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति अधिकतम दो कार्यकाल तक पार्टी अध्यक्ष रह सकता है। लेकिन, तकनीकी रूप से नड्डा का अभी एक ही कार्यकाल हुआ है। उन्होंने पहले कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम संभाला था और पिछले करीब डेढ़ साल से उनके कार्यकाल को विस्तार दिया जा रहा है। सूत्र ने बताया कि बहुत ज्यादा संभावना मानकर चलिए कि नड्डा जी इस्तीफा दे देंगे और फिर से उन्हें औपचारिक तौर पर दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया जाएगा।
दिनेश शर्मा के नाम की भी चर्चा
बीजेपी जिस दूसरे ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगा सकती है, उसमें राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का नाम शामिल है। शर्मा यूपी के हैं और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। पार्टी संगठन में वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं और गुजरात जैसे राज्य में पार्टी के प्रभारी महासचिव का रोल भी निभा चुके हैं। लखनऊ के पूर्व मेयर रह चुके दिनेश शर्मा का नाम पहले भी संभावित बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर लिया जाता रहा है।
रेस में फडणवीस का भी नाम
बीजेपी के अगले संभावित राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जो तीसरा नाम बताया जा रहा है, वह सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है। ये हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत दिलाने वाले फडणवीस का नाम पिछले साल से संभावित पार्टी अध्यक्ष के रूप में लिया जा रहा था।


