ख़बरें
IED BLAST IN CHAIBASA : चाईबासा में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट, CRPF 197 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट साईं घायल

रांची : झारखंड के चाईबासा जिले में एक बार फिर से आईईडी ब्लास्ट हुआ है. जराइकेला थाना क्षेत्र के बलीबा में हुए ब्लास्ट में कुछ जवानों के घायल होने की सूचना है. इसमें सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट साईं भी घायल हुए हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह ब्लास्ट हुआ है. रांची से घायल जवानों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर चाईबासा भेज दिया गया है. नेटवर्क एरिया कमजोर होने की वजह से घटना की पूरी जानकारी हासिल नहीं हो पायी है.
नक्सलियों के खिलाफ चल रहा अभियान
हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो सकी है। लेकिन कोल्हान और सारंडा क्षेत्र से नक्सलियों की पूरी तरह सफाया को लेकर सीआरपीएफ, जिला पुलिस, कोबरा बटालियन लगातार अभियान चला कर नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।