
रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार
आरा : एस.एन. मेमोरियल स्कूल में मातृ दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने माँ के प्रति अपने श्रद्धा, प्रेम और कृतज्ञता को भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिससे पूरे वातावरण में दिव्यता और पावनता का संचार हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका डॉ. स्मिता सिंह ने मातृत्व की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “माँ केवल शब्द नहीं, संपूर्ण सृष्टि की आधारशिला है। उसका त्याग, स्नेह और ममता अपार है, जो किसी भी मूल्य से ऊपर है।”
HOD के पद से सम्मानित किया
कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद तब लग गए जब मंच पर उपस्थित दस माताओं को आमंत्रित कर उनके लिए विशेष गुब्बारा गेम का आयोजन किया गया। इस मनोरंजक प्रतियोगिता में विजयी माताओं को सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें आत्मीयता और सम्मान की अनुभूति हुई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय ने शिक्षक वर्ग में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को भी विशेष सम्मान से अलंकृत किया।वरिष्ठ शिक्षक धीरज कुमार को HOD के पद से सम्मानित किया गया। स्यदा सर्वात (आरा) को जूनियर HOD के रूप में पदोन्नत किया गया। इस माह के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकारी शिक्षक के रूप में अनुराग कुमार, रूबी सिंह, एवं नीमा कुमारी को चयनित कर डॉ. स्मिता सिंह द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, कविता -पाठ, नाटक एवं गीतों के माध्यम से “माँ” के महत्व को मंच पर जीवंत कर दिया, जिससे दर्शकों की आँखें नम हो गईं और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मातृ-शक्ति को सम्मानित करना था, बल्कि बच्चों में मातृत्व के प्रति श्रद्धा और मूल्यबोध को जागृत करना भी था। एस.एन. मेमोरियल स्कूल ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि यह विद्यालय केवल शिक्षा ही नहीं, संस्कारों का भी मंदिर है।