जबलपुर के 117 साल पुराने स्कूल में बदली छुट्टी, अब रविवार को लगेंगी क्लासेस और शुक्रवार को रहेगा अवकाश
A 117-year-old school in Jabalpur has changed its holiday schedule, with classes now held on Sundays and Fridays a holiday.

Jabalpur School Holiday Change: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 117 साल पुराने अंजुमन इस्लामिया स्कूल में छुट्टी के नियमों को बदलने का आदेश जारी किया गया है, जिसने अब बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को WhatsApp ग्रुप में संदेश भेजकर जानकारी दी कि अब से हर शुक्रवार को छुट्टी रहेगी और रविवार को क्लासेस लगेंगी। इस फैसले के बाद अभिभावक हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो गया।
मैसेज के अनुसार, अब रविवार को सुबह 8:45 बजे से 12:45 बजे तक पढ़ाई होगी। वहीं, शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। आमतौर पर रविवार को पूरे देश में स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी रहती है, ऐसे में इस फैसले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों का कहना है कि यह बदलाव बच्चों की दिनचर्या और ट्यूशन शेड्यूल को प्रभावित करेगा, साथ ही पारिवारिक समय पर भी असर डालेगा।
इस आदेश का विरोध भी शुरू हो गया है। भारतीय अल्पसंख्यक मोर्चा ने जबलपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर स्कूल के निर्णय को वापस लेने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि 117 साल पुराने इस संस्थान में कभी रविवार को क्लास नहीं लगी। मोर्चा ने इसे “तालिबानी और असंवैधानिक आदेश” बताते हुए कहा कि इससे बच्चों और शिक्षकों दोनों पर अनावश्यक दबाव पड़ेगा।
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस विवादास्पद Jabalpur School Holiday Change पर क्या कदम उठाता है। फिलहाल, यह मामला अभिभावकों और स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बना हुआ है।



