pakur : डीएवी पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित

पाकुड़ : डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा सामूहिक रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के नृत्य शिक्षिका द्वारा होली के गीतों पर आकर्षक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। संगीत एवं अन्य साहित्य के शिक्षकों ने श्लोक, कविता, भजन एवं रामायण की चौपाई सुनाकर सब का मनमोह लिया। हर्बल रंग एवं गुलाल लगाकर सभी लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी
पर्व को भाईचारा के साथ मनाएं
इस विशेष मौके पर विद्यालय प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि पारंपरिक एवं सनातन संस्कृति को बचाए रखने के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है । ताकि लोग अपने त्योहार को नहीं भूलें एवं सादगी से होली मनाएं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि दूसरे धर्मों का आदर करते हुए पर्व को भाईचारा के साथ मनाएं। उनके अनुसार होली एक ऐसा पर्व है जिसमें समानता का भाव जागृत होता है एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम का भाव जागरूक होता है । मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ स्नातकोत्तर शिक्षक श्री संजीव कुमार मिश्रा, विद्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी श्री संजय कुमार यादव, डी के देव, पी के आचार्य, अमित कुमार, रंजीत कुमार मंडल, पापियो बनर्जी, दीपक कुमार गर्ग, लक्ष्मी कुमारी, स्वागत चक्रवर्ती, विश्वनाथ मुखर्जी एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।