Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
छत्तीसगढ़

हाईकोर्ट भर्ती 2025: जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के 133 पदों पर आवेदन शुरू…जानें कैसे करें अप्लाई

CG High Court Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। CG High Court Recruitment 2025 के तहत छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (Junior Judicial Assistant) और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के कुल 133 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 25 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका 26 से 28 नवंबर 2025 तक मिलेगा।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 133 रिक्तियों में से 124 पद जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट और 9 पद जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के लिए निर्धारित हैं। भर्ती में सामान्य, एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ के स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट दोनों चरणों से गुजरना होगा।

योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और कंप्यूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, कंप्यूटर पदों के लिए PGDCA डिप्लोमा अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है। राज्य के एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों को 5 वर्ष की छूट तथा महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button