Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
पंजाब/हरियाणाराज्य समाचार

हरियाणा कांग्रेस की नई पहल: पार्टी प्रवक्ताओं की तलाश में शुरू हुआ ‘टैलेंट हंट’ अभियान

चंडीगढ़ 
हरियाणा कांग्रेस ‘संगठन सृजन’ प्रक्रिया के तहत अब प्रदेश में टीवी पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं की तलाश कर रही है। सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के लिख मुखर होकर बोलने वाली आवाज तलाशी जा रही हैं। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘टैलेंट हंट’ कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रमुख संजीव भारद्वाज ने हरियाणा में इस कार्यक्रम का विधिवत तौर पर आगाज कर दिया।

पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया विभाग ने हरियाणा को चार जोन में बांटा है। सभी जोन के अलग-अलग इंचार्ज बनाए हैं। अंबाला जोन का इंचार्ज संजीव भारद्वाज को बनाया है। इसी तरह से चांदवीर सिंह हुड्डा, केवल धींगढ़ा और प्रोफेसर राय सिंह को भी एक-एक जोन दिए गए हैं। अहम बात यह है कि जीटी रोड के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व कैथल जिलों वाले जोन में दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला को भी शामिल किया है। यहां बता दंे कि यह प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का गृह जिला है।

मीडिया से मुखातिब हुए संजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रदेशभर के सभी जोन में टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। उन्होंने कहा कि चौदह दिसंबर से इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होगी। एक माह में इस अभियान को पूरा करने का लक्ष्य केंद्रीय नेतृत्व की ओर स दिया गया है। उन्होंने कहा कि मीडिया पैनलिस्ट व प्रवक्ताओं में उन चेहरों को तवज्जो दी जाएगी, जिनकी राष्ट्रीय व प्रदेश के मुद्दों पर गहरी पकड़ है। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की कोशिश भी पार्टी की रहेगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके अधीन आने वाले जाने में अभी तक 30 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदनों की छंटनी व इंटरव्यू के बाद सभी जोन की लिस्ट बनाकर मीडिया विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन खेड़ा के पास भेजी जाएगी। इसके बाद नेतृत्व की ओर से ही पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं के नामों को अंतिम रूप देकर लिस्ट जारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button