Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

जीएसटी सुधार लागू: PM मोदी ने पत्र लिखकर नागरिकों से ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद अपनाने की

नई दिल्ली। जीएसटी सुधारों के लागू होने के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को पत्र लिखकर ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नए सुधार हर वर्ग—किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी और एमएसएमई—के लिए लाभकारी साबित होंगे।

मोदी ने लिखा, “इस त्योहारी सीजन में आइए हम भारत में निर्मित उत्पादों का समर्थन करने का संकल्प लें। ब्रांड या कंपनी कोई भी हो, लेकिन हमारे द्वारा खरीदा गया सामान भारतीयों के परिश्रम का प्रतीक होना चाहिए। मैं दुकानदारों और व्यापारियों से अपील करता हूँ कि वे भारत में बने उत्पाद बेचें और गर्व से कहें—हम जो खरीदते हैं, वह स्वदेशी है।”


रोजमर्रा का सामान होगा सस्ता

प्रधानमंत्री ने बताया कि अब रोजमर्रा की ज़रूरत की चीज़ें—खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और बीमा जैसी वस्तुएं या तो कर-मुक्त होंगी या सबसे निचले 5% टैक्स स्लैब में आएंगी। पहले जिन सामानों पर 12% टैक्स लगता था, वे अब लगभग पूरी तरह से 5% टैक्स स्लैब में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा लगाए गए “तब और अब” बोर्ड जनता को सुधारों का सीधा लाभ दिखा रहे हैं।


जीएसटी 2.0: सिर्फ दो टैक्स स्लैब

सरकार ने जीएसटी के अगली पीढ़ी के सुधार (GST 2.0) लागू कर दिए हैं। इसकी खासियत है कि अब केवल दो टैक्स स्लैब—5% और 18% रहेंगे। इससे उपभोक्ताओं को राहत और व्यवसायों को सरलता दोनों मिलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button