Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
बिज़नेस

Gold and Silver Price: नवरात्रि के दूसरे दिन सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव…जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट और कैसे बदल रही हैं कीमतें

Gold and Silver Price: सोमवार का दिन सोना-चांदी के बाजार में इतिहास लिख गया. घरेलू सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया, जबकि चांदी ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली में सोना 2,200 रुपए चढ़कर 1,16,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 4,380 रुपए उछलकर 1,36,380 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने में 47% और चांदी में 52% से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा चुकी है, जिसने निवेशकों का विश्वास और मजबूत कर दिया है.

विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू ही नहीं, बल्कि वैश्विक कारक भी इस तेजी की मुख्य वजह बने हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख, डॉलर की कमजोरी और लगातार बढ़ते सेंट्रल बैंकों के गोल्ड रिजर्व ने सोना-चांदी को नई ऊर्जा दी है. यही कारण है कि भारतीय बाजार में भी इनकी कीमतें लगातार नई ऊंचाइयां छू रही हैं. चलिए जान लेते हैं आज मंगलवार को क्या है देशभर में सोना-चांदी के दाम.

सोने की ताजा कीमतें (दिल्ली सहित भारत)

24 कैरेट सोना: लगभग ₹1,12,313 प्रति 10 ग्राम.

22 कैरेट सोना: लगभग ₹1,02,963 प्रति 10 ग्राम.

कुछ अन्य स्रोतों में 24-कैरेट सोना प्रति ग्राम ₹11,308 दिखाया गया है.

चांदी की ताजा कीमतें (दिल्ली)

चांदी (silver) का भाव दिल्ली में लगभग ₹1,38,100 प्रति किलोग्राम (₹138.10 प्रति ग्राम) है.

10 ग्राम चांदी की कीमत लगभग ₹1,381 है.

सोना-चांदी का रिकॉर्ड स्तर

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोना अब 1,16,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जो बीते साल 31 दिसंबर 2024 को 78,950 रुपए था. यानी मात्र नौ महीने में ही सोने में 37,250 रुपए की तेजी आ चुकी है. इसी तरह चांदी 89,700 रुपए प्रति किलो से छलांग लगाकर 1,36,380 रुपए तक पहुंच गई है. इसका मतलब है कि अब तक इसमें 46,680 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. यह तेजी न केवल ज्वैलरी खरीदने वालों बल्कि निवेशकों के लिए भी ऐतिहासिक साबित हो रही है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button