Gamharia : बाहा पर्व में मंत्री रामदास सोरेन समेत 160 गांव के ग्रामीण हुए शामिल

गम्हरिया : बुधवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत टायो गेट स्थित जाहेरथान में खेरवाल सांवता जाहेरगाड़ समिति की ओर से प्रखंड स्तरीय बाहा पर्व का आयोजन किया गया. इस दौरान नायके बाबा प्रवीण सोरेन ने जाहेरथान में साल वृक्ष के नीचे पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा-अर्चना कर सारी परंपराएं संपन्न कराते हुए प्रकृति की पूजा की. इस दौरान नायके द्वारा वितरित साल का फूल को प्रखंड व आस-पास के करीब 160 गांव से जुटे लोगों ने अपने कानों में लगाकर ईस्ट देवता से सुख, समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की.
महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मांदर की थाप पर पारंपरिक बाहा नृत्य किया
इसके बाद महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मांदर की थाप पर पारंपरिक बाहा नृत्य किया. इसके पश्चात ग्रामीणों ने ससम्मान गाजे-बाजे के साथ नायके बाबा को जाहेरथान से उनके घर तक पहुंचाया गया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन भी शामिल होकर सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की. इस मौके पर डॉ शुभेंदू महतो, गणेश माहली, बीएचयू के प्रो डॉ राजू सोरेन, गणेश चौधरी, जगदीश महतो, मंगल टुडू, रामदास टुडू, भोमरा माझी, उदय मार्डी, कोन्दा बेसरा, अमृत महतो, हेमंत मार्डी, सोखेन हेंब्रम, प्यारेलाल प्रधान, शंकर मुखी समेत काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे.