Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंझारखंड

Jharkhand: रामगढ़ में सीसीएल करमा परियोजना के खुले खदान में चाल धंसा, चार की मौत

कुजू ( रामगढ़): रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां सीसीएल करमा परियोजना के खुले खदान में चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज इलाके के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी है.

सीसीएल पर लगाया लापरवाही का आरोप
वहीं, हादसे के बाद ग्रामीण एवं जेएलकेएम कार्यकर्ता समेत अन्य दलों के लोगों ने सीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. गुस्साए लोग करमा पीओ कार्यालय के सामने शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. घटना के बाद कुजू पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मुस्तैद है.

चाल धंसने से दबे लोग
बता दें कि महुआटुंगरी से सटे परियोजना के खुले खदान में करीब दर्जन भर की संख्या में ग्रामीण कोयले की अवैध खनन को लेकर चार बजे के आसपास गए थे. इस बीच कोयले के अवैध खनन के दौरान एकाएक चाल (मलबा) धस गया. इसमें चार लोगों की दबने से मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. मृतकों में सुगिया निवासी निर्मल मुंडा ( 42 वर्ष ) पिता स्व सुधन मुंडा, वकील करमाली (55वर्ष ) पिता मानकी करमाली, महुआटुंगरी निवासी इम्तियाज खान उर्फ लालू खान ( 38 वर्ष ) पिता मो यासीन, जोभिया रजरप्पा निवासी रामेश्वर मांझी (35 वर्ष ) पिता बिरसा मांझी शामिल हैं.

घायलों का चल रहा इलाज
वहीं, घायलों में इम्तियाज खान की पत्नी रोजिदा खातून (35 वर्ष ), सरिता देवी (40 वर्ष) पति पचू मांझी और अरुण मांझी (22 वर्ष) शामिल है. अरुण की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाबत सूचना पाकर पहुंचे लोगों ने तीन लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इधर, मलबे में दबे एक व्यक्ति को जेसीबी और शौवेल मशीन से बाहर निकाला गया.

मौके पर लोगों की भीड़
मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रजत कुमार, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, अनि अख्तर अली, संजय हेंब्रोम, आशीष गौतम के अलावे जिला परिषद सदस्य तापेश्वर महतो, मुखिया खागेश्वर महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के मोहरलाल महतो, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के रवि महतो, लीलावती देवी, रूपा महतो समेत भारी संख्या में लोग जमे हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button