
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: चरपोखरी प्रखंड के राजद अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने पसौर गांव और आस-पास के क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान किसानों ने पसौर से गुजरने वाली कटेया रजवाहा को लेकर शिकायत की, जिसकी जाँच करने पर पाया कि पसौर पुल के नीचे नहर में भू-क्षरण के कारण रजवाहा टूट गई है। इस वजह से पानी नहर में आ रहा है, जिससे सैकड़ों किसानों की सिंचाई बाधित होगी। इस गंभीर समस्या को लेकर उन्होंने तुरंत नहर विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार से बात की और उन्हें समस्या से संबंधित वीडियो और तस्वीरें भेजीं। तत्काल प्रभाव से इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है। उन्होंने इस पर सकारात्मक उत्तर दिया है और जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा, जिससे किसानों को सिंचाई में हो रही दिक्कत दूर हो सकेगी।