EPFO Passbook Lite: बिना लॉगिन किए PF बैलेंस चेक करें

देश के करोड़ों कर्मचारियों के EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) खाते हैं। नौकरी के दौरान हर महीने एक निश्चित रकम उनके सैलरी अकाउंट से कटकर PF खाते में जमा होती है। लेकिन अक्सर लोग यह नहीं जान पाते कि उनके PF अकाउंट में कितनी राशि है।
अब EPFO ने Passbook Lite फीचर लॉन्च किया है, जिससे PF बैलेंस और ट्रांजेक्शन डिटेल चेक करना पहले से कहीं आसान हो गया है। इस फीचर का शुभारंभ श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने किया।
Passbook Lite क्या है?
‘Passbook Lite’ EPFO का नया टूल है, जो कर्मचारियों को बिना लॉगिन किए PF बैलेंस और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखने की सुविधा देता है।
पहले EPFO की पासबुक वेबसाइट पर लॉगिन करना पड़ता था, लेकिन कई बार सर्वर डाउन या OTP समस्याओं के कारण यह मुश्किल हो जाता था।
अब केवल UAN नंबर और मोबाइल OTP से:
-
PF बैलेंस
-
जमा राशि
-
निकासी
-
बाकी रकम की पूरी डिटेल
स्क्रीन पर तुरंत देखी जा सकती है।
Passbook Lite का इस्तेमाल कैसे करें?
-
EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।
-
होमपेज पर ‘Passbook Lite’ विकल्प चुनें।
-
अपना UAN नंबर दर्ज करें।
-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें।
OTP सबमिट करते ही आपकी PF पासबुक स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसमें बैलेंस और ट्रांजेक्शन डिटेल्स शामिल होंगी।
इसमें न पासवर्ड याद रखने की जरूरत है और न ही लॉगिन पेज बार-बार रिफ्रेश करना पड़ेगा।