चाइना डोर से भी खतरनाक डोर की भारत में एंट्री, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

अमृतसर
सर्दी का मौसम शुरू होते ही जहां पतंग बेचने और उड़ाने वालों का सीजन भी शुरू हो जाता है, वहीं पतंग उड़ाने वाली खूनी डोर से राहगीरों को अपनी जान की चिंता में डाल देती है। अब भारत में चाइना डोर से खतरनाक पाकिस्तानी डोर की की एंट्री हो गई है। ये डोर बड़े हादसों का कारण बन सकती हैं। इस संबंध में जागदा ज़मीर संस्था ने पुलिस कमिश्नर से 21 तंद डोर बंद करवाने संबंधी की अपील की है।
इस संबंध में जागदा ज़मीर के प्रधान सुभाष सहगल ने पंजाब केसरी से बातचीत करते कहा कि जहां खूनी चाइना डोर लोगों की जान की दुश्मन बन चुकी थी, वहीं अब उसकी जगह एक नई पाकिस्तानी डोर ने ले ली है, जिससे किसी को भी बचने का कोई मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही 21 तंद वाली 19 तंद वाली पाकिस्तानी डोर ने एक बार फिर पूरे अमृतसर शहर में सनसनी फैला दी है। चाइना डोर से लोग या पशु-पक्षी घायल हो जाते थे, लेकिन यह पाकिस्तानी डोर ऐसी है कि अगर इसे पूरी ताकत से तोड़ने की कोशिश करो तो यह पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों के साथ इस पाकिस्तानी डोर संबंधी बताया कि कि उन्होंने पतंग उड़ाने वालों और विक्रेताओं से अपील की कि वे अपनी पुरानी पारंपरिक धागे की डोर को ही बेचें और खरीदें, क्योंकि यह खतरनाक डोर कई घरों के चिराग भी बुझा सकती है। इस संबंध में उन्होंने शहर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और उनकी टीम को व्हाट्सएप पर इस डोर का वीडियो भेजा है और पुलिस कमिश्नर से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस डोर को बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। यह पाकिस्तानी डोर चाइना डोर से भी ज्यादा खतरनाक है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि यह कोई डोर नहीं बल्कि बिजली की तार या कोई पतली रस्सी है जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए इस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए ताकि लोग सर्दियों के त्योहारों को अपने परिवारों के साथ खुशी से मना सकें।



