
रिपोर्ट –जितेंद्र कुमार
आरा : संतोष कुमार दुबे, सचिव, भारत निर्वाचन आयोग की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में निर्वाचक सूची से संबंधित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधानसभा वार निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन तथा अंतिम प्रकाशन के उपरांत सतत अद्यतन अवधि में निर्वाचक सूची अंतर्गत किए जा रहे पंजीकरण, विलोपन एवं संशोधन कार्यों की समीक्षा की गई। आयोग द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचक सूची अंतर्गत प्राप्त पंजीकरण, विलोपन एवं संशोधन से संबंधित आवेदनों का बीएलओ द्वारा जांच के पश्चात नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं अहर्ता प्राप्त सभी नागरिकों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। निर्वाचक सूची में लिंगानुपात में अपेक्षित सुधार हेतु अहर्ता प्राप्त सभी महिला नागरिकों का पंजीकरण सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। इसके अतिरिक्त मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित निर्वाचकों का बीएलओ द्वारा जांच के उपरांत नियमानुसार विलोपन करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त,डॉ. अनुपमा सिंह, देवेश कुमार (सेक्शन ऑफिसर), उप निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जगदीशपुर, आरा सदर एवं सभी संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।