
Retired IAS Murari Lal Tayal: मुरारी लाल तायल हरियाणा कैडर के रिटायर्ड IAS ऑफिसर हैं.6 मार्च 2005 से 31 अक्टूबर 2009 तक ये हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे. 2009 में सेवानिवृत्ति ली. इसके बाद, 30 नवंबर 2009 से 31 दिसंबर 2014 तक वो कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के मेंबर रहे, लेकिन आज वह विवादों में है क्योंकि ED का आरोप है कि उन्होंने अपनी वैध आय से ज्यादा संपत्ति जुटाई है जिसकी जांच चल रही है.
कब बने थे IAS ?
हरियाणा सरकार की IAS वेबसाइट web1.hry.nic.in और अन्य रिकॉर्ड्स के मुताबिक मुरारी लाल तायल 1976 बैच के IAS ऑफिसर हैं. इसका मतलब है कि उन्होंने 1976 में UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम पास किया और इसके बाद ट्रेनिंग पूरी करके IAS बने. तायल ने ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी परीक्षा पास की. आईएएस बनने के बाद उन्हें हरियाणा कैडर अलॉट हुआ. बतौर आईएएस वह कई अलग अलग जगहों पर तैनात रहे.
प्रिंसिपल सेक्रेटरी तक बने
तायल ने हरियाणा कैडर में कई अहम जिम्मेदारियां संभालीं. प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर वह हुड्डा सरकार के बड़े फैसलों में शामिल थे और CCI में उन्होंने इकोनॉमिक पॉलिसी पर काम किया, लेकिन उनकी ये पोस्टिंग्स आज जांच के घेरे में हैं. सीबीआई ने 2015 और 2017 में उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी जिसमें उन पर मानेसर जमीन घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे. ED ने 30 जून को उनके 2 घर, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम में 7 फ्लैट और 14.06 करोड़ का बैंक बैलेंस जब्त किया. उन पर यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई.
यह मामला 12 अगस्त 2015 को शुरू हुआ, जब CBI ने पहली FIR दर्ज की. इस FIR में आरोप लगा कि 1 जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2014 के बीच तायल ने अपनी सही कमाई से ज्यादा दौलत जमा कर ली. इसी आधार पर ED ने जांच शुरू की और अब उनकी, उनकी पत्नी सविता तायल, और बेटे कार्तिक तायल के पैसे के रिकॉर्ड खंगाल रही है. इसमें इनकम टैक्स रिटर्न्स और बैंक ट्रांजैक्शंस सब चेक हो रहे हैं.
दूसरी FIR और जांच
पहली FIR के बाद CBI ने गहरी जांच की, जिसके चलते 2017 में तायल के खिलाफ दूसरी FIR दर्ज हुई. ये भी उनकी कथित अनुपातहीन संपत्ति से जुड़ी थी. जांच में पता चला कि तायल ने अपनी नौकरी के दौरान जो कमाया, उससे कहीं ज्यादा पैसा और प्रॉपर्टी इकट्ठा कर ली जो सवालों के घेरे में है.
पत्नी रहीं गर्वनमेंट कॉलेज की प्रिंसिपल
तायल की पत्नी सविता तायल ने 2012 में एक सरकारी कॉलेज से प्रिंसिपल के पद से रिटायरमेंट ली. इसके बाद उन्हें हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) का मेंबर बनाया गया जहां से वह 2016 में रिटायर हुईं. अब ED उनके और परिवार के फाइनेंशियल सोर्स की पड़ताल कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
टॉप वीडियो