EARTHQUAKE : भूकंप के झटके महसूस किए गए कोलकाता, ओड़िशा व झारखंड में

कोलकाता : मंगलवार की सुबह कोलकाता,ओड़िशा के साथ ही झारखंड के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 6बजकर 10 मिनट पर पश्चिम बंगाल के कई इलाकों सहित ओड़िशा के भुवनेश्वर, पुरी, पारादीप, बारीपदा, संबलपुर, अनुगुल, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर और बालेश्वर तथा झारखंड की राजधानी रांची में भूकंप के झटके महसूस किए गए.बताया जाता है कि भूकंप का प्रभाव समुद्र के अंदर था जिसकी वजह से जमीनी सतह पर इसका प्रभाव कम देखा गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई गई है. भूकंप से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. भूकंप समुद्र के अंदर आने से समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों में भय का माहौल है. कोलकाता में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, लेकिन भूकंप कुछ पलों तक महसूस किया गया.
ओडिशा के इन जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके
भूकंप के झटके विशेष रूप से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, पुरी, पारादीप, बारीपदा, संबलपुर, अनुगुल, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर और बालेश्वर में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में बताया गया है. कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके आज सुबह भारत समेत बांग्लादेश के कई हिस्सों में महसूस किए गए. वहीं झारखंड की राजधानी रांची में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि यहां की भूकंप की तीव्रता का रिकॉर्ड अभी सामने नहीं आया है.