Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
झारखंडक्राइमख़बरें

Dhanbad: प्राथमिक विद्यालय सिजुआ में हुई चोरी का उद्भेदन, चार गिरफ्तार

Dhanbad:–प्राथमिक विद्यालय सिजुआ में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले का उद्भेदन करते हुवे पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके निशानदेही पर चोरी गए सभी सामानों को बरामद की है। मालूम हो कि विद्यालय प्रबन्ध समिति की काजल देवी ने बिगत तीन जुलाई को जोगता थाना में घटना कोलेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। चोरी की पूरी घटना का जिक्र कर कारवाई की मांग थी। विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने स्मार्ट टीवी, पानी भरने वाला मोटर सहित अन्य उपकरण को चोर ले गए। वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा काण्ड की गंभीरता को देखते हुए कांड का त्वरित अनुसंधान, गिरफ्तारी एवं उद्दभेदन हेतू एक टीम का गठन किया गया था।

4 अपराधकर्मी की गिरफ्तारी
टीम के द्वारा मानवीय सुत्रों व तकनिकी रुप से कांड का त्वरित अनुसंधान कर ना केवल काण्ड का खुलासा किया गया बल्की इसमें संलिप्त 4 अपराधकर्मी की गिरफ्तारी किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किये गये सामानों को भी बरामद कर लिया। इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है।गिरफ्तार अपराधकर्मियों में निक्की कुमार उर्फ भकुआ, सिजुआ मुकुल कुमार उर्फ मकडी टाटा सिजुआ1 नम्बर, हर्ष कुमार सिंह उर्फ टिकू कुमार, सिजुआ 2 नम्बर, पिंटू सिंह सिजुआ 2 नम्बर सभी थाना- जोगता के हैं। बरामद सामग्रियों में स्मार्ट टी वी, एलजी कम्पनी का ए सी का आउटडोर, ऐसी का कम्प्रेसर आदि शामिल है।आरोपी सिजुआ क्षेत्र के निवासी हैं और जोगता थाना क्षेत्र के हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button