Dhanbad : पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार शातिर चोर को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – संदीप कुमार पांडेय (धनबाद)
धनबाद : पुलिस ने बाइक चोरी कर गैरेज में खपाने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में
सुजीत कुमार महतो, राजु कुमार दास, मुकेश कुमार और जगरनाथ रजवार उर्फ बचू मिस्त्री शामिल है। इनके पास से पांच चोरी की बाइक बरामद की गई है। मीडिया को जानकारी देते हुए बाघमारा डीएसपी पुरूषोतम सिंह ने बताया कि SSP के आदेश पर तोपचांची थाना के मानटांड़ चौक पर वाहन चेकिंग लगाया गया। इसी क्रम में तांतरी रोड से मानटाड़ चौक की ओर से बगैर नंबर प्लेट होण्डा साईन बाइक के साथ सुजीत कुमार महतो को पकड़ा गया। पकड़े हुए व्यक्ति से पूछताछ में पता चला कि चोरी की बाईक है और इस घटना में अपने अलावा अन्य तीन सहयोगी राजु कुमार दास, मुकेश कुमार और जगरनाथ रजवार उर्फ बचू मिस्त्री की संलिप्तता को स्वीकार किया ।
अन्य चोरी हुए मोटरसाइकिल की बरामदगी का प्रयास जारी है
इन सभी के निशानदेही के आधार बच्चु मिस्त्री के राजगंज स्थित गैरेज से 4 चोरी की मोटरसाईकिल जब्त की गई। मामले में तोपचाँची थाना कांड सं0-30/25 में मिसो ऑफिस के बाहर से चोरी गयी 5 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। इन लोगों के द्वारा तोपचाँची के अलावा बरवाअड्डा, तेतुलमारी, कतरास, गोमो, चन्द्रपुरा, निरसा एवं बोकारो से करीब 15-20 मोटरसाईकिल को चुराकर आधे-पौने दामों में बेचने की बात को स्वीकार की गई है। अन्य चोरी हुए मोटरसाईकिल की बरामदगी का प्रयास जारी है।