
धनबाद से अमित कुमार की रिपोर्ट
धनबाद: पीके राय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद में दिनांक 19 जुलाई को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई-I एवं II के संयुक्त तत्वावधान में “भारतीय रंगमंच, नाटक और युवा” विषय पर एक व्याख्यान एवं संवाद सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे प्रसिद्ध नाट्य गुरु डॉ. देशराज मीना (अलवर, राजस्थान), जो रंग संस्कार थिएटर के संस्थापक हैं तथा भारतेंदु नाट्य अकादमी में गेस्ट लेक्चरर के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। उन्होंने भारतीय रंगमंच की समृद्ध परंपरा, सामाजिक जिम्मेदारी, तथा युवा पीढ़ी की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शारदा कुमारी गिरी, (M.A. in Theatre Arts), नाट्य निर्देशक व फिल्म कलाकार, अध्यक्ष – द ब्लैक पर्ल्स, धनबाद ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और रंगकर्म के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम का विषय प्रवेश वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी श्री कुमार बलवंत (दैनिक जागरण, धनबाद) ने किया। उन्होंने समकालीन थिएटर की चुनौतियों और संभावनाओं को उजागर करते हुए युवाओं को रंगमंच से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मंतोष कुमार पांडेय ने की। साथ ही कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन और समन्वयन NSS इकाई-I के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. आलमगीर साहिल एवं इकाई II की प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री शर्मीला कुमारी के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।