Dhanbad : स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, आयुष्मान योजना से जुड़ेगा IVF, निसंतान दम्पति को मिलेगा नि:शुल्क मातृत्व लाभ

धनबाद : धनबाद में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने उन निसंतान दम्पतियों के लिए बड़ी घोषणा की है जो पैसे के अभाव में IVF नही करा पातें। आयुष्मान योजना में IVF को शामिल करने की घोषणा मंत्री ने की है। साथ हीं बताया है कि धनबाद को मेडिकल हब बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि धनबाद में 500 बेड का एक अतिरिक्त अस्पताल जल्द ही तैयार किया जाएगा।
पांच नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण
उन्होंने कहा यह कदम स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने और लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए उठाया जा रहा है। राज्य सरकार प्रथम चरण में पांच नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण करने जा रही है। इसके लिए पीपीपी मोड पर सरकार मेडिकल कॉलेज खोलने का अवसर प्रदान कर रही है। इच्छुक लोगों से अपील की गई है कि वे आगे आएं, क्योंकि सरकार उन्हें पूरा सेटअप तैयार करके देगी। वही मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए राज्य में 300 नई एम्बुलेंस उतारी जाएंगी।
300 बाइक एम्बुलेंस की भी योजना
इसके अलावा, पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के लिए 300 बाइक एम्बुलेंस की भी योजना बनाई गई है। यह कदम दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरा साबित होगा। वही स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही IVF सेंटर को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ेगी। इससे आर्थिक रूप से कमजोर निःसंतान दंपतियों को मुफ्त या रियायती दर पर इलाज का लाभ मिलेगा। यह योजना उन परिवारों के लिए वरदान साबित होगी जो अब तक इलाज के लिए आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे थे।