Deoghar : चलती बाइक से धक्का देकर छिनतई, गिरे दंपति, महिला ने एक बदमाश को पकड़ा

देवघर : महिला की बहादुरी के कारण शनिवार दोपहर में छिनतई करने वाला एक बदमाश पकड़ा गया. वारदात कुंडा थाने के बलिया चौकी की है. सारठ के बगडबरा गांव निवासी जैबुन निशां अपने पति चिराउद्दीन अंसारी के साथ शनिवार को गांव से देवघर आ रही थी. इसी दौरान बलिया चौकी के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर चलती बाइक में महिला के कंधे में लटका पर्स छीन लिया. महिला ने बहादुरी दिखाई और बदमाशों को धक्का देकर बाइक से गिरा दिया. इसके बाद महिला ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. महिला ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण जुट गए और बदमाश को पकड़ने में सहयोग किया.
ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने में किया सहयोग
ग्रामीणों ने घटना की सूचना कुंडा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़ाए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में महिला और उनके पति भी बाइक से गिरने के कारण बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें कुंडा पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से उसके साथी के बारे में जानकारी ली और बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाए बदमाशों में दशरथ यादव और अशोक यादव शामिल हैं. पुलिस दोनों के आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है. पुलिस महकमे में महिला की बहादुरी की चर्चा हो रही है, जिसके कारण दोनों बदमाश पकड़े गए.