दिल्ली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, यूपी से पकड़े दो आरोपी — 8 बाइकें बरामद

दिल्ली की सदर बाजार पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 8 चोरी की दोपहिया गाड़ियां बरामद की हैं। इस सफलता से दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज 8 चोरी के मामले सुलझ गए हैं।
डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि सदर बाजार इलाके में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसआई प्रशांत शर्मा की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और संदिग्धों के रूट की पहचान की। इसके बाद 26 सितंबर को गाजियाबाद के लोनी इलाके में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैज और फैजान के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी हैं और पेशे से बढ़ई हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी नशे और शराब की लत पूरी करने के लिए आसानी से पैसा कमाने की नीयत से वाहन चोरी करने लगे थे।
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने ओला कैब के जरिए दिल्ली आकर वारदातों को अंजाम दिया और फिर चोरी की बाइकें यूपी के अलग-अलग शहरों में बेच दीं। पूछताछ में दोनों ने दिल्ली-एनसीआर में कई चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है। उनकी निशानदेही पर दिल्ली, शाहजहांपुर और बरेली से कई बाइकें बरामद की गई हैं।