Delhi : कपिल मिश्रा व मनजिंदर सिंह को भी बीजेपी ने बनाया मंत्री, जानें इनके बारे में

दिल्ली : दिल्ली में नई सरकार का शपथग्रहण हो गया है. रेखा गुप्ता के साथ छह विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इस लिस्ट में दो नाम ऐसे हैं जो पहले दूसरे पार्टी से भी विधायक रह चुके हैं. कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी से और मनजिंदर सिंह सिरसा अकाली दल के टिकट पर विधायक बने थे. दोनों ही नेताओं को बीजेपी भारी भरकम मंत्रालय दे सकती है. कपिल मिश्रा करावल नगर से वहीं मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन सीट से जीत हासिल की है.
आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री भी थे कपिल मिश्रा
बीजेपी ने रेखा गुप्ता के कैबिनेट में दिल्ली बीजेपी के बड़े ब्राह्मण चेहरे कपिल मिश्रा को मंत्री बनाया है. कपिल मिश्रा पूर्व में आम आदमी पार्टी के विधायक रह चुके हैं. वो करावल नगर सीट से इस बार चुनाव जीतकर आए हैं. अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकार में कपिल मिश्रा को मंत्री भी बनाया था. हालाकि बाद में अनबन के कारण पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. पिछली कुछ सालों में कपिल मिश्रा बीजेपी के दिल्ली में बड़े हिंदुवादी नेता के तौर पर उभरे हैं.
अकाली दल से विधायक रह चुके हैं मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा वर्तमान में रजौरी गार्डन सीट से विधायक हैं और दिल्ली बीजेपी में बड़े पंजाबी नेता के तौर पर जाने जाते हैं. वो 2013 से 2017 तक दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मनजिंदर सिंह सिरसा पूर्व में अकाली दल से दो बार विधायक रहे हैं. इस बार बीजेपी ने सरकार बनने पर मंत्रिमंडल में जगह दी है. चुनावी हलफनामे में इनकी कुल संपत्ति 248 करोड़ बताई गई है. बीजेपी का प्रयास है कि दिल्ली के सहारे पंजाब में अपनी स्तिथि मजबूत की जाए.