
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: माउंट लिट्रा जी विद्यालय, बामपाली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय निदेशक श्रेयांश जैन, उपाध्यक्षा सुचिता जैन, प्राचार्या डॉ सहाया मेरी, उपप्राचार्य विजय कुमार, प्रधानाध्यापक रत्नेश चौबे, प्रधानाध्यापिका सोनी चौधरी, शिक्षक गण और छात्र गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की प्रार्थना और श्री कृष्ण की स्तुति से हुई । तत्पश्चात बच्चों ने श्री कृष्ण भजन प्रस्तुत किया।। बच्चों ने अपने नृत्य-संगीत और कविता पाठ द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने नाटक के माध्यम से श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया । इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सबकी मंगल स्वास्थ्य की कामना की, प्राचार्या ने भी सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए श्री कृष्ण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उससे शिक्षा लेते हुए सदा धर्म के मार्ग पर चलने को कहा। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दही- हांडी रहा ।पूरा विद्यालय प्रांगण श्री कृष्ण की भक्ति में रंग कर कृष्णमय हो गया।