सुकमा में CRPF के वीर K-9 डॉग “EGO” को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के वीर K-9 डॉग “EGO” को आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई। 28 अक्टूबर 2025 को सेवा काल के दौरान देश की सुरक्षा में अमूल्य योगदान देने वाले EGO का निधन हो गया। विदाई समारोह के दौरान जवानों और अधिकारियों की आंखें नम थीं। हर कोई इस बहादुर साथी को श्रद्धांजलि देने पहुंचा।
IED खोज में था माहिर, कई जवानों की जान बचाई
“EGO” सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन का एक अत्यंत दक्ष और साहसी के-9 डॉग था। उसने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण अभियानों में हिस्सा लिया, खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में।
उसकी सतर्कता और प्रशिक्षण ने कई बार बड़े हादसों को टाल दिया। IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की पहचान में उसकी भूमिका असाधारण रही, जिससे दर्जनों जवानों की जानें बचीं।
भावनात्मक माहौल में दी गई अंतिम विदाई
दोरनपाल मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कमांडेंट हिमांशु पांडे समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और जवान मौजूद थे। सभी ने “EGO” के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उसे अंतिम सलामी दी।
जब बटालियन के जवानों ने अपने साथी को सलामी दी, तो पूरे परिसर में भावनात्मक सन्नाटा छा गया। “EGO” की निष्ठा और साहस को हमेशा याद रखा जाएगा — वह केवल एक डॉग नहीं, बल्कि देश का सच्चा रक्षक था।



