Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंआधी दुनियादुनियावायरल है जी

क्रेज ऐसा कि लोग ये बैग सेकंड हैंड, थर्ड हैंड भी खरीदते हैं, 40 साल पुराना बैग बिका 85 करोड़ में

80 के दशक की बात है. मशहूर फ्रेंच अभिनेत्री जेन बिरकिन अपनी बेटी के साथ प्लेन में यात्रा कर रही थीं. फोर्ब्स के मुताबिक, बिरकिन ने प्लास्टिक का एक बैग हैंडबैग की तरह कैरी किया हुआ था. बैग का स्ट्रैप टूट गया और बिरकिन ने प्लेन में ही शिकायत की कि हर्मीस ने ऐसा कोई बैग ही नहीं बनाया है जो जिसमें उनका पूरा सामान आ सके. संयोग से उसी प्लेन में हर्मीस से CEO शॉन-लुई डुमास भी यात्रा कर रहे थे. उन्होंने जेन बिरकिन की शिकायत सुनी और प्लेन में बैठे-बैठे ही उन्होंने सिकनेस बैग में एक बैग का डिज़ाइन बनाया. इसी डिज़ाइन से उन्होंने लेदर का एक बैग बनाया जो डेली यूज़ के लिए बेहतरीन था. उन्होंने इस बैग को बिरकिन बैग नाम दिया. जेन बिरकिन को बैग इस्तेमाल के लिए भेजा गया और बिरकिन बैग्स सो मार्केट में उतारा गया. तब से बिरकिन बैग स्टेटस सिंबल बने हुए हैं.

जेन्स बिरकिन बैग या ओरिजिनल बिरकिन बैग इस सीरीज़ के बैग्स का प्रोटोटाइप है जो जेन बिरकिन को दिया गया था. इस बैग में नॉन डिटैचेबल शोल्डर स्ट्रैप है, जो बाद में बनाए गए बैग्स में डिटैचेबल बनाया गया है. इसके स्ट्रैप्स में जेन बिरकेन के सिग्नेचर को स्टैम्प किया गया है. जेन बिरकिन बैग सालों के लंबे इस्तेमाल के बाद घिस चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी हुए ऑक्शन से पहले यह बैग दो बार बिक चुका है.

18 घंटे लग जाते हैं बनाने में
बिरकिन बैग की एक खासियत यह है कि इसे एक ही कारीगर बनाता है. इसे बनाने में 18 घंटे लग जाते हैं. ये बैग हाथ से सिला जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर्मीज़ के कारीगरों को बिरकिन बैग बनाने से पहले ट्रेनिंग लेनी होती है. कम से कम पांच साल की ट्रेनिंग के बाद ही कोई कारीगर अपना पहला बिरकिन बैग बना सकता है.

बिरकिन बैग होते हैं बेहद एक्सक्लूसिव
बिरकिन बैग बेहद एक्सक्लूसिव होते हैं. इन्हें खरीदने के लिए कंपनी की तरफ से इनवाइट भेजा जाता है. इस इनवाइट के लिए आपको पहले हर्मीस से शॉपिंग करनी होगी. इनवाइट एक्सेप्ट करने के बाद अपने बिरकिन बैग के लिए आपको कई महीने या सालभर इंतज़ार करना पड़ सकता है. वेटिंग इतनी लंबी होने की बड़ी वजह ये है कि ये बैग हाथ से बनाए जाते हैं. आमतौर पर ग्राहक अपनी पसंद के बैग की रिक्वेस्ट नहीं कर सकते हैं. उन्हें अवेलेबल ऑप्शंस में से ही कोई बैग चुनना होता है, कंपनी take it or Leave it पॉलिसी अपनाती है.

बैग को खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं
बिरकिन बैग को फर्स्ट हैंड खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. इस वजह से बिरकिन बैग का रिसेल मार्केट बहुत बड़ा है. असल में बिरकिन बैग 10 हजार डॉलर से 60 हजार डॉलर तक यानी 8 लाख 50 हजार रुपये से 50 लाख रुपये तक में आते हैं. रीसेल मार्केट में इस बैक की कीमत कई गुना तक बढ़ जाती है. Sotheby’s की वेबसाइट पर फिलहाल बिरकिन बैग 8000 डॉलर से दो लाख 20 हजार डॉलर तक में रीसेल पर उपलब्ध है. यानी रीसेल में यह बैग दो करोड़ तक में बिक रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button