Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

Cough Syrup Tragedy: मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत, कंपनी मालिक गिरफ्तार

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु की श्रेसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक जी रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। इस सिरप की वजह से अब तक 21 मासूमों की जान जा चुकी है, जिससे पूरे देश में चिंता की लहर फैल गई।

जांच में पता चला कि कफ सिरप में जहरीले और हानिकारक तत्व मौजूद थे, जो बच्चों की सेहत के लिए घातक साबित हुए। तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की लैब रिपोर्ट में इस मिलावट की पुष्टि हुई, जिसे 4 अक्टूबर को मध्य प्रदेश सरकार को सौंपा गया। इसके बाद सरकार ने श्रेसन फार्मास्यूटिकल्स की सभी दवाओं पर तुरंत प्रतिबंध लगा दिया और जनता से कोल्ड्रिफ सिरप का उपयोग बंद करने की अपील की।

रंगनाथन, जिनकी उम्र 73 वर्ष है, ने दशकों तक फार्मा इंडस्ट्री में काम किया और प्रोनिट जैसे न्यूट्रिशनल सिरप से पहचान बनाई थी। अब उनकी कंपनी का चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित 2000 वर्ग फुट का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और रजिस्टर्ड ऑफिस दोनों सील कर दिए गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या कर्मचारी दस्तावेज़ और सबूत मिटाने की कोशिश कर रहे थे।

मध्य प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का वादा किया है। जांच एजेंसियां अब रंगनाथन के पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही हैं। इस Cough Syrup Tragedy ने देशभर में स्वास्थ्य सुरक्षा और दवा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और सरकार ने भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button