Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
पंजाब/हरियाणाराज्य समाचार

कांग्रेस में बढ़ी तकरार: मंच पर दो जिला अध्यक्षों में जमकर नोकझोंक, माइक छीनने तक पहुंचे हालात

हिसार
हिसार में वोट चोरी के आरोपों को लेकर प्रस्तावित कांग्रेस प्रदर्शन से पहले ही पार्टी के अंदर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मंगलवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह और सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में शहरी और ग्रामीण जिलाध्यक्षों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम का मंच संचालन शहरी जिलाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग करना चाहते थे, लेकिन ग्रामीण जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने इसका विरोध करते हुए दावा किया कि उन्हें उच्च नेतृत्व से अनुमति मिली है। इसी बात पर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई और मंच पर ही दोनों ने एक-दूसरे से माइक खींच लिया। स्थिति बिगड़ती देख पूर्व विधानसभा उम्मीदवार राहुल मक्कड़ ने बीच में आकर मामला शांत कराया, जिसके बाद बजरंग गर्ग कार्यक्रम स्थल से चले गए।

यह पहली बार नहीं है जब दोनों जिलाध्यक्षों के बीच विवाद सामने आया हो। इससे पहले भी गुटबाजी के कारण उनके बीच मतभेद खुलकर सामने आ चुके हैं। बताया जाता है कि बृजलाल बहबलपुरिया रणदीप सुरजेवाला के समर्थक माने जाते हैं, जबकि बजरंग गर्ग हुड्डा खेमे से जुड़े हुए हैं। सुत्रों का कहना है कि कार्यक्रम के पोस्टर पर सांसद सैलजा की तस्वीर न होने को लेकर भी नाराजगी जताई गई, जिससे पार्टी की अंदरूनी खींचतान एक बार फिर उजागर हो गई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button