Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
आधी दुनियाख़बरेंदिल्ली

कर्नल सोफिया कुरैशी ‘पोस्टर गर्ल’ होंगी BJP अल्पसंख्यक विंग की, भाजपा ने खास रणनीति के तहत प्लानिंग बनाई

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofia Qureshi) मोदी सरकार की 11वीं वर्षगांठ के जश्न के हिस्से के रूप में भाजपा की अल्पसंख्यक शाखा की ‘पोस्टर गर्ल’ होंगी, जिसमें अल्पसंख्यकों में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जश्न के हिस्से के रूप में, जमाल सिद्दीकी के नेतृत्व में भाजपा की अल्पसंख्यक शाखा ने मस्जिदों, दरगाहों, चर्चों और गुरुद्वारों के बाहर चौपाल (सामुदायिक सभा) आयोजित करने की योजना बनाई है।

सिद्दीकी ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि पहली चौपाल 9 जून को राष्ट्रीय राजधानी के शाहीन बाग में आयोजित की जाएगी। दिसंबर 2019 से मार्च 2020 तक शाहीन बाग में महिलाओं ने मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम लाने के कदम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। अब, भाजपा चौपालों के माध्यम से यह संदेश देना चाहती है कि वह अल्पसंख्यक महिलाओं के प्रति भी उतनी ही संवेदनशील है जितनी कि अन्य के प्रति।

सिद्दीकी ने कहा कि हमारी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश को गौरवान्वित किया । उन्हें हमारे अभियान की प्रेरणा और पोस्टर गर्ल के रूप में देखते हुए, हम अल्पसंख्यकों में महिलाओं को एनसीसी में शामिल होने , सेना में शामिल होने, उच्च शिक्षा के लिए जाने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और देश के लिए भी योगदान दे सकें। कर्नल कुरैशी ने IAF विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ ऑपरेशन सिंदूर पर आधिकारिक प्रेस ब्रीफिंग का नेतृत्व किया।

कौन हैं गुजरात की रहने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात की रहने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी कोर ऑफ सिग्नल्स से हैं और बायो-केमिस्ट्री में पोस्ट-ग्रेजुएट हैं। उनके दादाजी भी सेना में थे। कर्नल सोफिया भारतीय सेना की पहली महिला अफसर हैं, जिन्होंने ‘फोर्स 18’ में एक ट्रेनिंग टुकड़ी का नेतृत्व किया। कर्नल सोफिया की शादी भी एक आर्मी ऑफिसर से हुई है। उनके पति मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में हैं। कर्नल सोफिया ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button