ठंड की दस्तक, मौसम विभाग ने दी तापमान गिरने की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल
Cold wave sets in, weather department warns of falling temperatures, know the condition of your city

Weather Alert Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है। प्रदेश में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का दौर शुरू होगा। फिलहाल किसी भी क्षेत्र में बारिश की संभावना नहीं है, क्योंकि इस समय कोई वर्षा प्रणाली (rain system) सक्रिय नहीं है।
मौसम विभाग का कहना है कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जैसे जिलों में दिन के समय धूप खिली रहेगी, जबकि शाम को ठंड का असर बढ़ेगा। 2 नवंबर को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में दर्ज हुआ।
अगले 48 घंटों में शुष्क और ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ने की संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट आएगी और ठंड का एहसास और अधिक बढ़ेगा। मौसम विभाग ने बताया कि समुद्र से आने वाली नम हवाओं का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है, जिसके चलते मौसम शुष्क रहेगा।
मोंथा का असर भी अब प्रदेश से खत्म हो गया है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया के कारण दक्षिणी और पश्चिमी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्का परिवर्तन देखने को मिल सकता है, लेकिन बारिश की संभावना बेहद कम है।



