ख़बरें
Dhanbad : इनर व्हील क्लब व अपर्णा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में निकाली रैली

रिपोर्ट:- अमित कुमार
धनबाद: इनर व्हील क्लब ऑफ़ धनबाद माइलस्टोन व कुसुम विहार स्थित अपर्णा पब्लिक स्कूल जूनियर विंग के बच्चों ने संयुक्त रूप से पहलगाम में आतंकियों के द्वारा मारे गए निर्दोष पर्यटकों की जघन्य हत्या के विरोध में अपर्णा पब्लिक स्कूल जूनियर विंग से कुसुम विहार,फेस 2 तक रैली निकाली और 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। रैली में बच्चों के साथ इनर व्हील क्लब ऑफ़ धनबाद माइलस्टोन की प्रेसिडेंट रश्मी सहाय,वाइस प्रेसिडेंट लीना झा, कोषाध्यक्ष रेनू कौशल, इंदिरा महापात्र शामिल थीं। रैली को सफल बनाने में अपर्णा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर करुणेश कौशल, इंचार्ज अनुप्रिया, किया, दीप्ति और आंचल समेत अन्य शिक्षिकाओं का योगदान था।