पंजाब/हरियाणाराज्य समाचार
मुख्यमंत्री नायब सैनी को मिला अनोखा उपहार, अब पर्यटकों के लिए लगा खास स्टॉल

चंडीगढ़
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सैनी को मिले उपहारों को भी पर्यटक देख व खरीद सकेंगे। इसके लिए शिल्प मेले में खास स्टॉल लगाई गई है, जिसमें मुख्यमंत्री बनने से लेकर अब तक मिले 150 से ज्यादा उपहारों को सजाया गया है। संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री आज गीता महोत्सव में अपने दौरे के दौरान इन स्टॉल का भी उद्घाटन कर सकते हैं, जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
बता दें कि पिछले वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में मुख्मयंत्री को मिले उपहारों को प्रदर्शित किया गया था। इनमें करीब 20 हजार रुपये तक के सबसे अधिक कीमत के उपहार रखे गए थे। इन्हें खरीद करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर आम पर्यटकों ने भी खास रूचि दिखाई थी।



