Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंबिहार

मुख्यमंत्री ने बहुमंजिला पार्किंग भवन तथा पटना जंक्शन तक भूमिगत पथ का किया लोकार्पण

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जी०पी०ओ०, पटना के पास नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन (मल्टी मॉडल हब) तथा पटना जंक्शन तक भूमिगत पथ (सब-वे) का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने रिमोट के माध्यम से नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन से बसों एवं यात्री वाहन के परिचालन का शुभारंभ किया। इस दौरान नवनिर्मित भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर आदि का जायजा लिया।

जाम की समस्या होगी खत्म
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि इसकी शुरूआत होने से पटना जंक्शन और इसके आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ कम होगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ होगी। जी०पी०ओ० गोलम्बर के नजदीक मल्टीलेवल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने हेतु भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) का निर्माण कराया गया है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित करना है। इस भूमिगत पैदल यात्री मार्ग एवं बहुमंजिला पार्किंग भवन का लोकार्पण होने से पैदल चलनेवाले लोगों को पटना जंक्शन तक आवागमन में काफी सुविधा होगी। हमने पूर्व में भी कई बार इस परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था उस दौरान बेहतर एवं व्यवस्थित ढंग से निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया था।

ज्ञातव्य है कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 84.83 करोड़ रुपये की लागत से पटना जंक्शन के समीप भूमिगत पथ का निर्माण कराया गया है। यह पटना जंक्शन के पास से प्रारंभ होकर जी०पी०ओ० गोलम्बर तक जाता है, जिसकी लम्बाई 440 मीटर है। इस परियोजना में जी०पी०ओ० गोलंबर के नजदीक 66.81 करोड़ रूपये की लागत से बहुमंजिला पार्किंग भवन (मल्टी मॉडल हब) का निर्माण किया गया है जहां बस, ऑटो, टैक्सी एवं निजी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। पटना शहर के विभिन्न स्थानों से इस बहुमंजिला पार्किंग स्थल तक वाहन से पहुंचने के बाद पैदल यात्री भूमिगत पथ में नव निर्मित स्वाचालित ट्रैवेलेटर से पटना जंक्शन तक आसानी से पहुँच सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए भूमिगत पथ तक पहुंचने के लिए दो लिफ्ट तथा दो स्वाचालित सीढ़ियाँ (एस्केलेटर) भी लगायी गयी है तथा पूरी लंबाई में एयरकंडीशनिंग की सुविधा भी दी गयी है। भूमिगत पथ में बुद्ध स्मृति पार्क के निकट एक अतिरिक्त प्रवेश / निकास की सुविधा भी दी गयी है। भविष्य में इस भूमिगत पथ को निर्माणाधीन पटना मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ने की योजना है। इस भूमिगत पथ एवं बहुमंजिला पार्किंग भवन की सुविधा मिलने से पैदल चलनेवाले लोगों को पटना जंक्शन तक आवागमन में काफी सुविधा होगी।

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधान पार्षद नीरज कुमार, विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद सिह, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button