Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देशबिहार

कैबिनेट मीटिंग: रेल कर्मचारियों को दिवाली बोनस, बिहार को नई रेल लाइन और 69,725 करोड़ का पैकेज

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेल कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में 10.91 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का फैसला लिया गया। इस बोनस पर सरकार 1,865.68 करोड़ रुपये खर्च करेगी। रेल मंत्रालय ने बताया कि कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा।

बिहार को मिली डबल रेल लाइन की सौगात

बैठक में बिहार के लिए भी अहम फैसला लिया गया। कैबिनेट ने बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे लाइन को डबल करने की मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट पर 2,192 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह लाइन अभी सिंगल थी और इसकी क्षमता सीमित थी। डबल लाइन बनने से 104 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक की क्षमता बढ़ जाएगी। यह प्रोजेक्ट बिहार के चार जिलों को कवर करेगा।

एनएच और सड़क परियोजनाओं को भी मंजूरी

इसके अलावा, बिहार में एनएच-139W (साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड) का निर्माण भी मंजूर किया गया है। यह प्रोजेक्ट एन्युइटी मोड पर 78.942 किलोमीटर लंबाई में तैयार होगा और इसकी लागत 3,822.31 करोड़ रुपये होगी।

जहाज निर्माण और मरीन सेक्टर को बढ़ावा

सरकार ने जहाज निर्माण, मरीन फाइनेंसिंग और घरेलू क्षमता को बढ़ाने के लिए 69,725 करोड़ रुपये का पैकेज भी मंजूर किया है। यह पैकेज भारतीय जहाज निर्माण उद्योग को मजबूती देने और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए लाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button