हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन — सुनहरा मौका

चंडीगढ़
हरियाणा के मेडिकल सेक्टर में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रुप-A मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार इसका विस्तृत नोटिफिकेशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट haryanahealth.gov.in पर देख सकते हैं।
इस भर्ती के तहत कुल 450 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन मोड में शुरू होगी, जबकि इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता और आवश्यक शर्तें
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) या किसी राज्य मेडिकल काउंसिल में स्थायी रूप से रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर होना चाहिए।
हिंदी या संस्कृत का ज्ञान कम से कम 10वीं कक्षा स्तर तक होना आवश्यक है। जिन उम्मीदवारों के पास MD/MS या NMC मान्यता प्राप्त पीजी डिप्लोमा है, उन्हें चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए वे अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं, जो स्वास्थ्य सेवाओं में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और आवश्यक योग्यता पूरी करते हैं।



