Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर मुंबई पहुंचे, दो दिवसीय व्यापार मिशन शुरू

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अपनी पहली भारत यात्रा पर मुंबई पहुंचे हैं। बुधवार की सुबह उनका स्वागत महाराष्ट्र के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। डाउनिंग स्ट्रीट ने इस यात्रा को “मुंबई के लिए दो दिवसीय व्यापार मिशन” बताया।

पीएम स्टार्मर की यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना और रणनीतिक सहयोग बढ़ाना है। यह दौरा उस समय आया है जब पीएम मोदी ने जुलाई 2025 में ब्रिटेन की यात्रा की थी। उस दौरान दोनों देशों ने लंबे समय से चर्चा में रहे व्यापार समझौते पर मुहर लगाई थी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेता विजन 2035 रोडमैप के तहत भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह दस वर्षीय योजना व्यापार, निवेश, नवाचार, रक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंध जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित है।

पीएम स्टार्मर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आए हैं, जिसमें ब्रिटिश उद्योग जगत के प्रमुख सीईओ, वरिष्ठ अधिकारी और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हैं। साथ ही ब्रिटेन के व्यापार मंत्री पीटर काइल और निवेश मंत्री जेसन स्टॉकवुड भी दौरे पर हैं।

दोनों नेता मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में शामिल हो सकते हैं। इस मंच से वे वैश्विक नीति निर्माताओं, उद्योग नेताओं और नवप्रवर्तकों के साथ संवाद करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा भारत-यूके आर्थिक साझेदारी और रणनीतिक सहयोग को नई दिशा देने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button