BREAKING : दिल्ली हाईकोर्ट को बम धमकी, पुलिस अलर्ट मोड पर

दिल्ली। शुक्रवार सुबह दिल्ली हाईकोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब अदालत को बम धमकी वाला ईमेल मिला। ईमेल में दावा किया गया था कि हाईकोर्ट परिसर में तीन बम लगाए गए हैं और दोपहर 2 बजे तक कोर्ट खाली करने की चेतावनी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं।
धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने एहतियातन कोर्ट परिसर को खाली कराया। उस समय कई वरिष्ठ जज कार्यवाही शुरू करने वाले थे। सभी जजों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके साथ ही बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
पुलिस ने पूरे परिसर की घेराबंदी कर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। हालांकि घंटों चली जांच में कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। शुरुआती जांच में यह मामला फर्जी धमकी का प्रतीत हो रहा है। अब दिल्ली पुलिस साइबर सेल ईमेल आईडी और आईपी एड्रेस के जरिए धमकी भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
यह घटना पहली बार नहीं है। बीते महीनों में राजधानी दिल्ली सहित कई बड़े शहरों के स्कूलों और संस्थानों को भी ईमेल के जरिए बम की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं। बाद में सभी मामले फर्जी साबित हुए, जिनका उद्देश्य केवल दहशत फैलाना और सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती देना था।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि चाहे धमकी असली हो या फर्जी, सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जांच एजेंसियां यह भी देख रही हैं कि क्या इस तरह की लगातार धमकियों के पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। फिलहाल हाईकोर्ट परिसर की सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई है।